best 5 Thoughts

motivational thoughts
motivational thoughts
पूरी दुनिया भुला दूँगा 
पर एक बार तू याद तो कर 
जिन्दगी से कभी नहीं जाऊँगा 
तू करीब आने की फ़रियाद तो 
कर! 
हाँ दर्द होता है मुझे तब 
जब तू जिक्र किसी दूसरे का करती है
क्युकी मेरी ये रूह खुद से ज्यादा 
फिक्र मे तेरी हर पल मरती है 
motivational thoughts
छोड़ दिया मैनें लोगो की कदर करना
किसी के लिये अपनी आखों में आसूँ 
भरना 
जिसकी जितनी कदर करोगे वो उतना ही 
दर्द देगा 
ओर हर बार ये दर्द कोई हमदर्द ही देगा
अब मैं अच्छाई छोड़कर बुराई मे 
सन रहा हूं 
मैं भी बेपरवाह की बस्ती का मुसाफिर बन रहा हूँ
क्योंकि… 
मेरे इस रूप की वजह मेरे कोई सपने नही है
इस पत्थर दिल इंसान के पीछे 
मेरे कुछ अपने ही हैं I……..
motivational thoughts
तारिख वही है आज बस साल बदल गया 
तब दोनो अनजान थे एक-दूसरे से 
आज एक-दूसरे की पहचान बन गये 
जीवन आज भी वही है 
बस एक सवाल बदल गया 
कि वो इन्सान इतना जरूरी 
कैसे बन गया 
जीवन आज भी वही है 
बस साल बदल गया 
तारिख सही है आज 
बस एक सवाल बदल गया |
motivational thoughts
कहना बहुत कुछ चाहता हूँ 
पर कह नही सकता 
जुदाई के लम्हे करीब है 
इसलिये तेरी यादो के दरिया मे बह नही सकता 
दूर नही होना चाहता 
पर शायद मेरी जिंदगी में बेकार हूं मैं जानता हूँ 
फैसला मेरा ही है 
पर तेरे बिना बेकरार हूँ मैं 
तारिख वही होगी जिस दिन पहली बार बात हुई थी
ओर मानता हूँ कि 
मेरी जिंदगी का पूरा ओर अधूरा ख्वाब
तू ही थी…तू ही थी…
motivational thoughts
Motivational thoughts
जैसा तुम मेरे बारे मे सोचती हो
मैं उन धोकेबाज़ो की तरह नही हूँ । 
खयालो मे तेरे ही खोया हूँ
मैं अल्फाज़ो से भरा नही हूँ। 
तुझे ही चाहा है बस ये कहने से
कभी डरा नहीं हूँ ।
बस तुझे ही पाने की कोशिश की हैं
दूसरों की तरह लड़कियों पे मरा नहीं हूँ । 
तू मिले तो ये जिंदगी
मेरी जन्नत बन जायेगी 
नही तो रूह तेरी मेरी अधूरी मन्नत बन जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *