best 5 Thoughts
पूरी दुनिया भुला दूँगा
पर एक बार तू याद तो कर
जिन्दगी से कभी नहीं जाऊँगा
तू करीब आने की फ़रियाद तो
कर!
हाँ दर्द होता है मुझे तब
जब तू जिक्र किसी दूसरे का करती है
क्युकी मेरी ये रूह खुद से ज्यादा
फिक्र मे तेरी हर पल मरती है
छोड़ दिया मैनें लोगो की कदर करना
किसी के लिये अपनी आखों में आसूँ
भरना
जिसकी जितनी कदर करोगे वो उतना ही
दर्द देगा
ओर हर बार ये दर्द कोई हमदर्द ही देगा
अब मैं अच्छाई छोड़कर बुराई मे
सन रहा हूं
मैं भी बेपरवाह की बस्ती का मुसाफिर बन रहा हूँ
क्योंकि…
मेरे इस रूप की वजह मेरे कोई सपने नही है
इस पत्थर दिल इंसान के पीछे
मेरे कुछ अपने ही हैं I……..
तारिख वही है आज बस साल बदल गया
तब दोनो अनजान थे एक-दूसरे से
आज एक-दूसरे की पहचान बन गये
जीवन आज भी वही है
बस एक सवाल बदल गया
कि वो इन्सान इतना जरूरी
कैसे बन गया
जीवन आज भी वही है
बस साल बदल गया
तारिख सही है आज
बस एक सवाल बदल गया |
कहना बहुत कुछ चाहता हूँ
पर कह नही सकता
जुदाई के लम्हे करीब है
इसलिये तेरी यादो के दरिया मे बह नही सकता
दूर नही होना चाहता
पर शायद मेरी जिंदगी में बेकार हूं मैं जानता हूँ
फैसला मेरा ही है
पर तेरे बिना बेकरार हूँ मैं
तारिख वही होगी जिस दिन पहली बार बात हुई थी
ओर मानता हूँ कि
मेरी जिंदगी का पूरा ओर अधूरा ख्वाब
तू ही थी…तू ही थी…
जैसा तुम मेरे बारे मे सोचती हो
मैं उन धोकेबाज़ो की तरह नही हूँ ।
खयालो मे तेरे ही खोया हूँ
मैं अल्फाज़ो से भरा नही हूँ।
तुझे ही चाहा है बस ये कहने से
कभी डरा नहीं हूँ ।
बस तुझे ही पाने की कोशिश की हैं
दूसरों की तरह लड़कियों पे मरा नहीं हूँ ।
तू मिले तो ये जिंदगी
मेरी जन्नत बन जायेगी
नही तो रूह तेरी मेरी अधूरी मन्नत बन जायेगी।