poems about family | सच्चाई

poems about family | सच्चाई

सच्चाई


सुन लो मेरे भाइयो,
तुम को दिल की बात बताता हूँ |
कोई मुझे क्या बोलेगा,
इससे बिल्कुल न घबराता हूँ |

रोज चाय की टपरी पर,
तू उसको चाय पिलाता है |
पर शायद तू भूल रहा,
कि तुमको कौन खिलाता है |

उसकी पसंद की हर वस्तु ,
तू उसको लाकर देता है ,
और जहाँ कहा जाए ,
तू वही पर जाकर देता है |

पूछ अपने माँ -बाप से ,
उन्होंने कैसे तुझको पाला है ,
तू छोटा था तुझे बड़ा किया ,
और कैसे तुझे संभाला है |

पिता सुबह मेहनत करके,
दो पैसे रोज कमाता है ,
अपना पेट काटकर तुझको
अच्छी जगह पढ़ाता है |

और माँ का भी क्या कहना ,
नौ महीने तुझको झेला है ,
और तू दोस्तों से कह रहा ,
तू गर्ल फ्रेंड के बिना अकेला है |

( सुमित तिगुनायक )
(बी. ए. हिंदी (विशेष )
P.G.D.A.V. COLLAGE ( EVE. )

poems about family | सच्चाई
सच्चाई
Visual Aids
Knowledge
Sonu Mathur

What are Visual Aids?

Visual aids are visual materials, such as pictures, charts, and diagrams, that help people understand and remember information shared in an oral presentation. Visual aids

Read More »
Top 5 ai tools for programmer
News
Sonu Mathur

Top 5 AI tools for developer

Introduction: Top 5 ai tools for programmer : Artificial Intelligence (AI) has revolutionized the way programmers work by providing intelligent assistance and automating repetitive tasksArtificial

Read More »